नीतीश कुमार सिमरिया धाम पहुंचे,115 करोड़ के रिवर फ्रंट योजना का करेंगे शिलान्यास
114.97 करोड़ की लागत से सिमरिया धाम स्थल पर सीढ़ी घाट का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा. वही बता दें कि इस कड़ी में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आज शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे. वही बता दें कि नितीश सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि गंगा को सबसे पवित्र और पुण्यदायिनी नदी माना जाता है. 30 मई मां गंगा का अवतरण दिवस गंगा दशहरा है. कहा जाता है कि भगीरथ ऋषि द्वारा वर्षों की तपस्या के बाद आज ही के दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर उतरी थीं. उत्तरवाहिनी गंगा तट पर अवस्थित प्राचीन सिमरिया गंगा धाम के कायाकल्प के शुभारंभ के लिए गंगा दशहरा से बेहतर दिन क्या हो सकता था? ऐसे तो क्या कार्यक्रम पहले होना था लेकिन मुख्यमंत्री की विपक्षी एकजुटता मुहिम को लेकर बिहार से बाहर दौरे के कारण रद्द हो गया था और आज जाकर यह कार्यक्रम हो रहा है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बिहार में बेगूसराय का सिमरिया गंगा घाट अब राष्ट्रीय स्तर का पर्यटक स्थल बनेगा। गंगा दहशरा के दिन सीएम नीतीश कुमार करीब 115 करोड़ रुपए की लागत से पूरी होने वाले रिवर फ्रंट और सौंदर्यीकरण योजना की आधारशिला रखेंगे। रिवर फ्रंट बनने से सिमरिया घाट पर गंगा आरती करने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी।