सीएम पद से नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा,शाम तक फिर से लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

 सीएम पद से नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा,शाम तक फिर से लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा कदम उठाते हुए आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा. इसी के साथ बिहार में आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन टूट गया. अब नीतीश कुमार बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वहां सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. डेढ़ साल गठबंधन था, वहां स्थिति ठीक नहीं थी, कुछ काम ही नहीं हो रहा था. मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं.नई सरकार में नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे. उनके साथ बीजेपी के दो नेता डिप्टी सीएम बनेंगे. डिप्टी सीएम कौन होगा, इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि सुशील मोदी और रेणु देवी उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं.नीतीश कुमार नई सरकार में आज ही शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. 9वीं बार होगा जब नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. सूत्रों ने बताया कि 6 से 8 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. नई सरकार में जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी शामिल होगी. मांझी अपना समर्थन पत्र नीतीश कुमार को सौंपेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post