चुनाव के लिए नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों को किया आगाह,कहा-अलर्ट रहिए बीजेपी कभी भी करा सकती है चुनाव

 चुनाव के लिए नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों को किया आगाह,कहा-अलर्ट रहिए बीजेपी कभी भी करा सकती है चुनाव
Sharing Is Caring:

मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक शुक्रवार को संपन्न हो गई। बैठक खत्म होने के बाद सभी दलों के शीर्ष नेताओं ने साझा प्रेस वार्ता में अपनी बातों को रखा। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन के दलों को सतर्क करते हुए कहा कि देश में कभी भी लोकसभा का चुनाव हो सकता है और इसके लिए सभी को अलर्ट रहना होगा। इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने मीडिया को लेकर भी नाराजगी जताई और कहा कि बीजेपी ने देशभर की मीडिया संस्थानों को अपने कब्जे में कर लिया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जितनी पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं जिसका नतीजा होगा कि अभी जो केंद्र में हैं अब वे हारेंगे। अब उनका जाना तय हो गया है। इन लोगों ने तो मीडिया पर भी कब्जा कर लिया है, दूसरे की बात कम छपता है और ज्यादातर उन्हीं लोगों की बात छपते रहती है। राज्यों में पहले कितना काम हुआ है लेकिन उसका कम छपता है, ये लोग कम करते हैं और छपता अधिक है।

IMG 20230901 WA0044

एक बार जब उन लोगों से मुक्ति देश को मिलेगी तो सभी प्रेस वाले भी आजाद हो जाएंगे। तब मीडिया को जो उचित लगेगा वही छपेगा। नीतीश ने कहा कि जब प्रेस को लोग कुछ लिखते हैं तो उसका काफी असर जनता पर होता है। आजकल कोई काम नहीं हो रहा है लेकिन केवल उनका बड़ाई हो रहा है। राज्य सरकार के काम की चर्चा काफी कम होती है।उन्होंने कहा कि देश के इतिहास को ये लोग बदलना चाहते हैं। हम लोग सब मिलकर देश के इतिहास को नहीं बदलने देंगे। सब मजबुती के साथ मिलकर लड़ेंगे और समाज के सभी तबके का उत्थान होगा। ये लोग बहुत कोशिश करते रहते हैं कि हिंदू-मुस्लिम कुछ इधर-उधर हो जाए लेकिन देश तो सभी का है। सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना है। सब लोगों को साथ लाने के लिए कोशिश किए, सभी लोग बात को समझे और साथ आ गए। अब चाहते हैं कि तेजी से काम हो। अब कोई ठिकाना नहीं है और चुनाव समय से पहले भी हो सकता है इसलिए हमलोगों को भी अलर्ट रहना पड़ेगा। बाकी कई लोगों को जिम्मेवारी दे दी गई है। जाते जाते नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर कहा कि अब जब हमलोग एकजुट हो गए हैं तो हमारे काम के बारे में भी थोड़ा लिखते रहिएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post