विपक्ष जोड़ेंगे नीतीश कुमार,नाराज नेताओं का केसी त्यागी खत्म करेंगे तकरार,JDU ने चला बड़ा दांव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में वरिष्ठ राजनेता केसी त्यागी को जनता दल का विशेष सलाहकार और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। अब इस नियुक्ति को विपक्षी एकता के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि त्यागी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को लामबंद करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।त्यागी का कहना है,नीतीश कुमार मेरी पसंद के नेता हैं। मैंने उनसे संगठन की जिम्मेदारियों से मुक्त करने की अपील की थी। इस अनुरोध को दो महीने पहले स्वीकार कर लिया गया है।उन्होंने कहा, हालांकि, ताजा राजनीतिक हालात में एक समान विचारधारा वाली सभी पार्टियों को एक साथ आने और जारी तकरार की सियासत खत्म करने की जरूरत है। वही दुसरी तरफ बता दे कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।इसी कड़ी में उन्होंने बीते दिनों एक बार फिर से नीतीश कुमार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे हुए हैं,जहां अहम बैठक हुई, इस बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा भी मौजूद हैं।2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों ने भाजपा की बेचैनी को बढ़ा दिया है। इसका सीधा उदाहरण 20 मई को कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में देखा गया था। हालांकि इस समारोह में विपक्ष के 18 दलों के नेता एक मंच पर नजर आए थे और विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया गया था. वही इधर आज बता दे कि बिहार की सियासत अब हेलीकॉप्टर पर आ गई है। पहले बीजेपी ने नीतीश सरकार पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को सरकारी हेलीकॉप्टर नहीं देने का आरोप लगाया था, और वजह बताई थी कि गर्वनर दलित समाज से आते हैं। और अब बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी के हेलीकॉप्टर को पार्किंग के लिए स्टेट हैंगर में जगह नहीं देने सरकार डरी हुई है। और उसका जनाधार खिसक रहा है। यहा वजह है कि सम्राट चौधरी के दरभंगा दौरे लिए सरकार अड़चनें पैदा कर रही है। हेलीकॉप्टर को उड़ने नहीं देने और लैंडिंग के लिए जगह न देना नीतीश कुमार के डर का कारण है। दरअसल आज सम्राट चौधरी को पार्टी कार्यक्रम में दरभंगा जाना है।