अटल पथ पर दस्तक देंगे नीतीश कुमार,दिल्ली दौरे से क्या साधेंगे समीकरण

 अटल पथ पर दस्तक देंगे नीतीश कुमार,दिल्ली दौरे से क्या साधेंगे समीकरण
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली दौरे पर पहुंच रहे हैं. नीतीश का यह दौरा सियासी मायने में काफी अहम है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर, उनके समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर नीतीश कुमार जाएंगे और श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वो दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात का कार्यक्रम है. सीएम नीतीश विपक्षी गठबंधन INDIA का हिस्सा हैं. ऐसे में वो ‘अटल पथ’ पर जाकर क्या सियासी संदेश देना चाहते हैं और किस तरह का राजनीतिक समीकरण साधने की कवायद है? bihar chief minister nitish kumar had planned to e jpg 1690875675वही आपको बताते चलें कि इधर विपक्ष को एकजुट करने के ‘सूत्रधार’ नीतीश कुमार रहे हैं. विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की पहली बैठक नीतीश कुमार की मेजबानी में बिहार के पटना में हुई थी. इसके बाद बेंगलुरु में और अब INDIA की तीसरी बैठक 31 अगस्त व 1 सितंबर को मुंबई में होनी है. 20230719 pat sk mn nitish kumar 16 0 jpg 1690341090ऐसे में आपको जानकारी देते चले कि मुंबई बैठक से पहले नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं और अरविंद केजरीवाल सहित विपक्ष गठबंधन INDIA के तमाम नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसलिए नीतीश के दिल्ली दौरे पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post