नीतीश कुमार आज साबित करेंगे अपना बहुमत,जदयू और भाजपा के सभी विधायक पहुंच चुके है पटना

 नीतीश कुमार आज साबित करेंगे अपना बहुमत,जदयू और भाजपा के सभी विधायक पहुंच चुके है पटना
Sharing Is Caring:

बिहार में आज (12 फरवरी) एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा. इसमें सभी पार्टियों के अपने अपने दावे हैं. सबसे बड़ी चुनौती नीतीश कुमार के सामने हैं. 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद बड़ा सवाल है कि क्या वो बहुमत साबित कर पाएंगे. दरअसल, लालू यादव की पार्टी (RJD) ने कहा है कि ‘खेला होगा’.बिहार विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 243 है. इसमें से पक्ष में कुल 128 विधायक हैं. बीजेपी के 78 विधायक, जेडीयू के 45, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के चार विधायक और एक विधायक निर्दलीय हैं. वहीं, विपक्ष में कुल 115 विधायक हैं, जिसमें से आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, लेफ्ट के 16 और AIMIM के एक विधायक शामिल हैं. जेडीयू ने विश्वास जताया है कि बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट में पास हो गाएंगे. रविवार को जेडीयू विधायक दल की बैठक में दो-तीन विधायक शामिल नहीं हुए.सूत्रों ने बताया कि जेडीयू की बैठकों में तीन विधायक सुदर्शन कुमार सिंह, बीमा भारती और दिलीप रॉय नहीं पहुंचे. इन्हीं विधायकों ने जेडीयू की टेंशन बढ़ा दी है.अगर ये विधायक विधानसभा में दूर रहते हैं और जीतन राम मांझी की पार्टी हम के विधायक यू टर्न लेते हैं तो बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार पर संकट की स्थिति बन जाएगी.हालांकि, राज्य के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि फ्लोर टेस्ट के दौरान पार्टी के सभी विधायक विधानसभा में मौजूद रहेंगे. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि ‘अभी खेला होना बाकी है.’ इसके बाद से ही बीजेपी और जेडीयू ने हर विधायक पर नजर रखना शुरू कर दिया.शनिवार को लेफ्ट के विधायक महबूब आलम ने भी जीतन राम मांझी से उनके घर पर मुलाकात की थी. उन्होंने कहा था कि फ्लोर टेस्ट में ‘खेला’ हो सकता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post