रेल और जल मंत्रालय लेंगे नीतीश कुमार,पीएम मोदी से हो गई डील

 रेल और जल मंत्रालय लेंगे नीतीश कुमार,पीएम मोदी से हो गई डील
Sharing Is Caring:

2024 के लोकसभा चुनाव का परिणाम आ गया है और तय हो गया है कि केंद्र में फिर से तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. हालांकि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंत्रिमंडल तय करना आसान नहीं होगा. एक तरफ बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं है तो वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी एनडीए की सरकार में अहम भूमिका में है. ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2025 की तैयारी को लेकर मनचाहा मंत्रालय की डिमांड कर सकते हैं.बुधवार (05 जून) को दिल्ली में एनडीए नेताओं की बैठक हुई. सभी ने एक सुर में ऐलान किया कि एनडीए की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि बगैर किसी शर्त के वह एनडीए सरकार में समर्थन कर रहे हैं. हालाकिं दूसरी तरफ जेडीयू की चाहत मनचाहे मंत्रिमंडल की भी है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से यह बताया है कि जेडीयू की नजर रेल मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय पर है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जेडीयू की पसंद परिवहन और कृषि मंत्रालय भी सकता है.बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 में मुख्यमंत्री बने थे लेकिन उससे पहले वह 2004 तक केंद्र में दो बार रेल मंत्री रहे थे. नीतीश कुमार ने केंद्र में तीन मंत्रालय पद को संभाला है. सबसे अधिक समय तक रेल मंत्री रहे. लगभग सवा साल तक कृषि मंत्री भी रह चुके हैं. कार्यवाहक के रूप में डेढ़ महीने तक भूतल परिवहन मंत्री भी रह चुके हैं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहचान रेल मंत्रालय मंत्री रहते हुए किए गए कामों से हुई थी. बिहार में कई नई रेल लाइन और रेल मंत्रालय के अधीन कई विकास के कार्य बिहार में हुए थे. उस वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने नीतीश कुमार को विकास पुरुष का नाम दिया था. उस वक्त नीतीश कुमार अपने कामों से काफी चर्चा में आए थे और बिहार की जनता उनसे प्रभावित हो गई थी. फल स्वरुप 2005 में 206 विधायक के साथ नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे. अब ऐसे में इस मौके को नीतीश कुमार गंवाना नहीं चाहेंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post