विपक्षी मीटिंग से पहले नीतीश का आज तमिलनाडु दौरा,सीएम स्टालिन से होगी मुलाकात

 विपक्षी मीटिंग से पहले नीतीश का आज तमिलनाडु दौरा,सीएम स्टालिन से होगी मुलाकात
Sharing Is Caring:

बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली देशभर के विपक्षी दलों की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को तमिलनाडु जा रहे हैं। नीतीश चेन्नई तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात करेंगे। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहेंगे। बताया जा रहा है कि नीतीश और तेजस्वी तिरुवरुर में एम करुणानिधि की जयंती के कार्यक्रम में शरीक होंगे। साथ ही स्टालिन को तीन दिन बाद पटना में होने वाली विपक्षी मीटिंग का भी न्योता देंगे। 2565f7df957e84e29f9bf8ca1d3ce6491657627431 originalनीतीश का तमिलनाडु दौरा सियासी मायनों में अहम माना जा रहा है।देशभर के विपक्षी दलों के महाजुटान से पहले मुख्यमंत्री कुमार का दक्षिण भारत के किसी राज्य का यह पहला दौरा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम नीतीश मंगलवार सुबह पटना से चेन्नई के साथ रवाना होंगे। स्टालिन से मुलाकात के बाद वे शाम में वापस पटना लौट आएंगे। 9k68m5pg tejashwiडिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के भी नीतीश के साथ तमिलनाडु दौरे पर जाने की खबर है। तेजस्वी इससे पहले मार्च में भी तमिलनाडु गए थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post