नीतीश के मिशन विपक्षी एकता को मिला बड़ा मंच,12 जून को पटना में होगा महाबैठक
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विपक्षी एकता को धार देने में जुटे बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अभियान को बड़ा मुकाम हासिल हुआ है। 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक होगी। जिसमें लोकसभा चुनाव को में बीजेपी को हराने और आगामी रोडमैप पर चर्चा होगी। विपक्षी दलों के इस महाजुटान में दो दर्जन से ज्यादा विपक्षी दल शामिल होंगे। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी।रविवार को जदयू के दो दिवसीय संसद सत्र को संबोधित करने के दौरान उन्होने कहा कि हमलोग विपक्षी एकता के काम को आगे बढ़ा रहे हैं। जल्द ही इसका सार्थक परिणाम निकलेगा। विपक्षी दलों की बैठक की तारीख भी तय कर दी गई है। 12 जून को पटना में यह बैठक होगी। उन्होने कहा कि जब हमने महागठबंधन बनाया तो देश के तमाम सियासी दलों ने इस काम की तारीफ की थी। 12 जून को प्रस्तावित इस महाबैठक कई दलों को नेता शामिल होंगे। संयुक्त बैठक में शामिल होने वाले विपक्षी दलों के नेताओं में ये नाम शामिल रहेंगे। दरअसल आपको बताते चलें कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अभी भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने से साफ इन्कार कर दिया है। हालांकी बीते दिनों की बात की जाए तो सीएम नीतीश कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात कर विपक्षी दलों के साथ आने का आह्वान किया था।