डांडिया नाइट में भोजपुरी गाने पर खूब थिरके नीतीश के विधायक गोपाल मंडल,कहा-मैं किसी से डरने वाला नहीं
सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के बड़ बोले विधायक गोलाप मंडल एक फिर चर्चे में हैं. हर समय अपने अनोखे अंदाज से वो सुर्खियों में रहते हैं. गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने शनिवार की रात अपने बेटे आशीष मंडल के रेस्टोरेंट में हो रहे डांडिया नाइट में लोगों का जमकर मनोरंजन करते दिखे।
इस दौरान हीरोईन हो हीरोईन, त ना-ना पियेलू के गाने पर उन्होंने जमकर थिरकने लगे.नवरात्रि के अवसर पर जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि मेरे बेटा भी नहीं डरता है और मैं भी नहीं डरता हूं. इस दौरान जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने हाथों में डांडिया स्टिक लिया और थिरकने लगे. उन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया.गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल ने कार्यक्रम की शुरुआत में ही माइक अपने हाथ में थाम लिया और जमकर लोगों को अपनी कलाकारी के बताने लगे. उन्होंने कहा कि अंगिका फिल्म खगड़िया वाली भौजी में मैं खुद काम किया हूं. मैं खुद एक अच्छा कलाकार हूं और आप लोग पूरी रात डांस का मजा ले. मैं भी आपके साथ हूं.जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि रेस्टोरेंट जहां आप अभी डांडिया डांस करने आए हुए हैं. वह मेरे दुश्मन ने आग लगाकर बुरी तरह जला दिया था लेकिन मैंने फिर से इस रेस्टोरेंट को नए सिरे खड़ा किया हूं. मैं किसी से डरने वाला नहीं.जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल रिवॉल्वर वाले केस में फंस गए थे. विधायक रिवॉल्वर को हाथ में लेकर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पहुंच गए थे. इसका वीडियो सामने आया था. यह घटना 3 अक्टूबर की है जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो विधायक आगबबूला हो गए थे. उन्होंने पत्रकारों को अपशब्द बोल दिए थे. भागलपुर प्रशासन ने विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ जांच कमिटी बैठाई गई. जांच के बाद भागलपुर के डीएम ने रिवॉल्वर का लाइसेंस रदद् कर दिया था. इस तरह जेडीयू के विधायक सुर्खियों में कुछ दिन पहले आये थे।