नीतीश के एमएलसी ने दिया बड़ा बयान,सरकार में आते हीं लालू परिवार की जमीन होगी जब्त
जेडीयू एमएलसी और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुरुवार (16 मई) को आरजेडी पर जमकर हमला बोला. नीरज कुमार ने मीडिया के सामने कुछ दस्तावेज रखे और बताया कि लालू परिवार के पास कहां कितनी जमीन है. कहा कि जमीन की कीमत 486 करोड़ रुपये है. नीरज कुमार ने कहा कि सिर्फ पटना में 43 बीघा 12 कट्ठा जमीन है. 2024 में सरकार बनने के बाद इन सभी जमीन को जब्त किया जाएगा और अनाथालय आश्रम, वृद्धा आश्रम आदि खोला जाएगा. कोई माई का लाल पैदा नहीं लिया जो इस संपत्ति को बचा लेगा.दरअसल, नीरज कुमार गुरुवार को नालंदा पहुंचे थे. बिहारशरीफ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह बात कही है. बता दें कि एनडीए उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट मांगने इन दिनों नेता पहुंच रहे है. अलग-अलग नेता क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. इस क्रम में नीरज कुमार भी पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा.आगे नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव बराबर कहते हैं कि संविधान और आरक्षण खतरे में है. कौन माई का लाल पैदा लिया है जो आरक्षण और संविधान पर खतरा पैदा करेगा? जो संविधान के खतरे के बारे में बोल रहे हैं उसी संविधान के तहत लालू यादव जेल गए थे. इस लोक सभा चुनाव में एक भी सीट महागठबंधन को नहीं आएगी. पिछली बार का देख लीजिए, 2019 में यही तेजस्वी यादव स्टार प्रचारक थे.नीरज कुमार ने दावा किया को वह जो आंकड़ा दिखा रहे हैं वो गलत है तो तेजस्वी यादव मानहानि का मुकदमा दर्ज करें. बता दें कि नालंदा में सबसे अंतिम में सातवें चरण के तहत चुनाव होना है. एक जून को वोटिंग होनी है. एनडीए के नेता जोरशोर से यहां चुनाव जीतने की कोशिश में जुट गए हैं।