ठाकुर वाले विवाद पर बोली नीतीश की पार्टी,कहा-बीजेपी का काम है सिर्फ भ्रम फैलाना

 ठाकुर वाले विवाद पर बोली नीतीश की पार्टी,कहा-बीजेपी का काम है सिर्फ भ्रम फैलाना
Sharing Is Caring:

सियासी गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीजेपी के साथ फिर से जा सकते हैं. अलग-अलग नेताओं का बयान भी आ रहा है. इन सबके बीच गुरुवार (28 सितंबर) को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) खूब बोले. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्म में भी बीजेपी की तरफ देखने वाले नहीं हैं. बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसकी तरफ देखकर कोई थूकना भी नहीं चाहेगा. ललन सिंह ने राज्यसभा सांसद मनोज झा (Manoj Jha) का भी बचाव किया. कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है.ललन सिंह ने कहा कि मनोज झा ने राज्यसभा में प्रोसीडिंग के दौरान जो कहा और उस पर अभी जो विवाद हो रहा है, यह तो उनका बयान है भी नहीं. यह उनका वक्तव्य भी नहीं है ना उनकी राय है. वह तो भाषण के दौरान एक कविता पढ़े. उन्होंने यह भी कहा है कि मान लीजिए कि मैं ठाकुर हूं तो उनका बयान किसी ठाकुर समाज के लिए नहीं है।

IMG 20230928 WA0021

ललन सिंह ने कहा कि मनोज झा के बोलने के सात दिन बाद अब चर्चा उठ रही है.जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी का काम भ्रम फैलाना है. भारतीय जनता पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है. जो भी वादा किया वह पूरा नहीं किया. कल एक समर्थक रणवीर नंदन को हमने पार्टी से निकला. रणवीर नंदन लगातार खिलाफ में बयान दे रहे थे. वह कह रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों विकास के प्रतीक हैं. उनसे कोई सलाह लेने गया था क्या?वहीं दूसरी ओर ललन सिंह ने लालू और नीतीश की बार-बार हो रही मुलाकात पर कहा कि इसमें क्या दिक्कत है? दोनों महागठबंधन के बड़े स्तंभ हैं. अगर वह दोनों मिल रहे हैं तो क्या परेशानी है? मीडिया में जिस तरह से प्रचार किया जा रहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाने वाले हैं तो इसको काटने के लिए यह संकेत दिया जा रहा है. यह तो अच्छी बात है.बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी पर ललन सिंह खूब बरसे. कहा कि सुशील कुमार मोदी ऐसे नेता हैं जो अगर दो-तीन बार बयान नहीं देते हैं तो उनका खाना नहीं पचता है. कम से कम दो-तीन बार मीडिया को बुलाते हैं क्योंकि वह नहीं बोलेंगे तो उनका कुछ होने वाला नहीं है. 2024 में उनका टाइम पूरा हो रहा है, लेकिन हमें लगता है कि उनका कुछ किया नहीं जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post