नित्यानंद राय का तेजस्वी यादव पर हमला-भ्रम फैलाने से कोई लाभ नहीं,मोदी ही बनेंगे पीएम
बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव जेपी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में झूट बोलकर भ्रम फैला रहे हैं। लेकिन इससे विपक्षी गठबंधन को कोई फायदा नहीं होगा। नरेंद्र मोदी फिर से देश भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने दावा किया कि I.N.D.I.A. की मुंबई में होने वाली बैठक का कोई लाभ नीतीश कुमार, राहुल गांधी या अन्य विपक्षी दलों को नहीं मिलेगा। लोकसभा की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी । वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर बीते दिनों जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने नए संसद भवन का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि संसद भवन का उद्घाटन तो आपने बड़े धूमधाम से किया था, लेकिन उसका दरवाजा आज तक क्यों नहीं खुला है. जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि अब 508 रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार के नाम पर फिर से लोगों के साथ छलावा किया जा रहा है. जनता भी इसे समझ रही है। वही दुसरी तरफ बता दें कि इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐतिहासिक पहल के तहत 6 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के कोने-कोने में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री अक्सर अत्याधुनिक सार्वजनिक परिवहन के प्रावधान पर जोर देते रहे हैं. रेलवे को देश भर में लोगों के परिवहन का पसंदीदा साधन बताते हुए उन्होंने रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के महत्व पर जोर दिया. इस विजन से प्रेरित, देश भर में 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई थी.