उद्धव ठाकरे के बयान पर नित्यानंद का पलटवार,देश के दुश्मनों के दुश्मन हैं अमित शाह
पुणे में शनिवार (03 अगस्त) को हुई रैली के दौरान शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने अमित शाह को अहमद शाह अब्दाली का राजनीतिक वंशज बताया था. उन्होंने कहा था, ‘मैं अमित शाह को अब्दाली ही बोलूंगा, अगर उन्होंने मुझे नकली संतान कहा तो मैं उन्हें अब्दाली बोलूंगा.’बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को “औरंगजेब फैन क्लब का मुखिया” कहा था. उन्होंने आगे कहा था कि उद्धव ठाकरे इस समय उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन के लिए जीवनदान मांगा था। इसी बीच उद्धव ठाकरे के इस बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने निशाना साधा है।
Comments