सीएम केजरीवाल के खिलाफ कल आएगा दिल्ली विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव,स्पीकर ने दी मंजूरी
दिल्ली बजट से पहले ही भाजपा विधायक दल ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस स्पीकर को दिया था. उस समय स्पीकर ने कहा गया था कि बजट के बाद नियमों के तहत इस पर विचार करेंगे।मंगलवार को नियम 280 के तहत विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दे उठाए जाने के बाद भाजपा विधायक दल ने दिल्ली विधानसभा में फिर से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की. विपक्ष के नेता रामबीर बिधूड़ी के प्रस्ताव पर स्पीकर ने कल यानी 29 मार्च को चर्चा की मंजूरी दे दी है।वही बता दें कि सदन में अदानी मामले पर चर्चा मामले में विधायक मदनलाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने पर भाजपा सदस्यों ने आपत्ति जताई. इसके बाद स्पीकर ने रूलिंग दी कि प्रधानमंत्री शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं, नाम नहीं लें, लेकिन हंगामा जारी रहा.वही बता दें कि आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सत्र में पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी और उपराज्यपाल कैसे निर्वाचित सरकार के कामों में दखल दे रहे हैं, इस पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा, “पार्टी 2002 में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के साथ एक घटना में एलजी के शामिल होने का मुद्दा भी उठाएगी. हम भाजपा शासित केंद्र द्वारा सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग और सरकारी कामकाज में एलजी के हस्तक्षेप का मुद्दा भी उठाएंगे.