लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी बहस,कांग्रेस की तरफ से बोलेंगे राहुल गांधी
दिल्ली सेवा बिल सोमवार रात राज्यसभा से पास हो गया. इसके पास होने के साथ ही संसद के दोनों सदनों से इस बिल को हरी झंडी मिल गई है. आज पूरे दिन दिल्ली सेवा बिल पर होने वाली चर्चाओं पर नजर रहने वाली है. मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव संसद में लाया जाएगा. प्रस्ताव को लेकर हंगामे के आसार होने की पूरी संभावना है. इसके अलावा, संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी भी लोकसभा में नजर आने व वाले हैं. अविश्वास प्रस्ताव को मंगलवार को संसद में पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि प्रस्ताव पर तीखी बहस होने वाली है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सदन में मौजूद रहने वाले हैं. संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद अब सभी की नजर उन पर रहने वाली है. दरअसल आपको बताते चलें कि एक लंबी बहस के बाद राज्यसभा से दिल्ली सेवा बिल पास हो गया है और INDIA गठबंधन सदन में हुई अपनी पहली परीक्षा में पास नहीं हो पाया. राज्यसभा में जब वोटिंग हुई तो बिल के पक्ष में 131 और विपक्ष में 102 वोट पड़े. उच्च सदन में हुई चर्चा के दौरान कई सांसदों ने अपनी बात कही, इसमें पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई भी थे जिन्होंने बिल के पक्ष में अपनी बात कही और इस पर जमकर बवाल हो रहा है. अपने भाषण के दौरान रंजन गोगोई ने संविधान को लेकर, बिल को लेकर क्या कहा और किस मसले पर विवाद हो रहा है।