विपक्ष कुछ भी कर ले,आएंगे तो मोदी ही,यूपी में योगी,महाराष्ट्र में गडकरी,बाकी राज्यों में भी इन जैसा ही हो कोई-बीजेपी

 विपक्ष कुछ भी कर ले,आएंगे तो मोदी ही,यूपी में योगी,महाराष्ट्र में गडकरी,बाकी राज्यों में भी इन जैसा ही हो कोई-बीजेपी
Sharing Is Caring:

पीएम मोदी के नेतृत्व में 9 साल आज पूरे हुए हैं. अब इंतजार अगले छह महीने में होने वाले मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना विधानसभा चुनाव और फिर 2024 के लोकसभा के चुनाव का है. बीजेपी ने न सिर्फ इन चारों विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं, बल्कि मोदी सरकार के तीसरे टर्म की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. गांव-गांव में मोदी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों और लोकहितकारी योजनाओं की जानकारियां लोगों तक पहुंचाने का फैसला किया गया है. 08 02 2022 modiyogi 22449368 1 1वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी नया सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. मिस्ड कॉल के जरिए सदस्यता दी जाएगी. बीजेपी का नया मिस्ड कॉल नंबर 9090902024 होगी. ये नंबर जल्द ही बीजेपी आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेगी. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने अपने 9 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया और अपने कार्यकाल को शानदार तरीके से याद किया है। इसके साथ ही मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के बाद केन्द्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमे मोदी सरकार की उपलब्धियों को देशवासियों के साथ साझा किया है। हालंकि आगे पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि 9 साल के दरमियान लिया गया हर फैसला, nitin gadkari 87058619हर कदम जनता के जीवन को बेहतर बनाने के लिए है. उन्होंने देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम करने की इस खास मौके पर प्रण भी ली.केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी की तरफ से कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई गई है. आज से पार्टी के नेता और मंत्री देशभर में विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू करेंगे. यह अभियान आज 30 मई से 30 जून तक चलेगा. देशभर में नेताओं और मंत्रियों का प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगा, और जनता को सरकार के कामों के बारे में बताया जाएगा. बीजेपी शासित राज्यों में मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री मीडिया को संबोधित करेंगे.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post