NDA में से कोई नहीं जाएगा,सिर्फ फैलाई जा रही है अफवाहें-बोले रामदास अठावले
![NDA में से कोई नहीं जाएगा,सिर्फ फैलाई जा रही है अफवाहें-बोले रामदास अठावले](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240605-WA0035.jpg)
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि जनादेश हम स्वीकार करते हैं. विपक्ष को अच्छी सीटें मिली हैं. लोगों ने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए 292 सीटें दी हैं. सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए. NDA का कोई साथी इधर उधर नहीं जाएगा. अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
Comments