दूसरे चरण की 89 सीटों के लिए आज से शुरू होगा नामांकन,बिहार में पांच सीट पर होना है चुनाव
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी की जाएगी। इस चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों समेत बारह राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 89 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन सभी सीटों पर नामा ंकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। राज्य की पांच सामान्य लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर और बांका में नामंाकन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और आठ अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। इन क्षेत्रों में छब्बीस अप्रैल को मतदान होगा।
Comments