विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे नॉमिनेशन फॉर्म

 विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे नॉमिनेशन फॉर्म
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होना है. चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. प्रमुख दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतराने शुरू कर दिए हैं. अब अगला कदम नामांकन और नाम वापसी का होगा. यहां हम आपको बताएंगे नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने से लेकर नाम वापसी तक की तारीख का पूरा कार्यक्रममध्य प्रदेश में निर्वाचन अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की जाएगी. इसके बाद जिन्हें नॉमिनेशन करना है वे 21 तारीख से ही नॉमिनेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

IMG 20231020 WA0014

प्रत्याशियों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में बने निर्वाचन कार्यालय में ये फॉर्म जमा करने होंगे. इस बार मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों को नामांकन के लिए बहुत कम समय मिलेगा. दरअसल, 21 को नॉमिनेशन शुरू होने के बाद 22 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी, 24 अक्टूबर को दशहरे की छुट्टी, 28 अक्टूबर को चौथे शनिवार की छुट्टी और 29 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी की वजह से नॉमिनेशन फॉर्म जमा नहीं हो सकेंगे. ऐसे में प्रत्याशियों के पास नामांकन फॉर्म जमा कराने के लिए सिर्फ 6 दिन का समय बचेगा. नॉमिनेशन फॉर्म 30 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे.ऐसे प्रत्याशी जिन्हें नॉमिनेशन करने के बाद अपना नाम वापस लेना है, उनके पास तीन दिन का समय रहेगा. वे प्रत्याशी 2 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. नाम वापस लेने के लिए संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन कार्यालय में जाना होगा.बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी. चुनाव आयोग ने नॉमिनेशन से लेकर काउंटिंग तक की पूरी तैयारी कर ली है. आयोग का पूरा फोकस निष्पक्ष और सुरक्षित चुनाव कराने पर है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post