नीतीश कुमार ही नहीं धनंजय सिंह भी UP में चलाएंगे तीर,अखिलेश दिखाएंगे बड़ा दिल
लोकसभा चुनाव की सियासी बिसात उत्तर प्रदेश में बिछाई जाने लगी है. बीजेपी के खिलाफ बने विपक्षी गठबंधन INDIA का अहम हिस्सा बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी हैं. जनता दल यूनाइटेड ने बिहार के साथ यूपी में भी चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. जेडीयू नीतीश को यूपी से चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है, जिसके लिए बकायदा सीटों के चयन से लेकर सर्वे तक करा लिया गया है. वही आपको बताते चलें कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू काफी समय से यूपी में अपनी सियासी जमीन तलाश रही है. एनडीए का हिस्सा रहते हुए जेडीयू यूपी में चुनाव लड़ती रही है. 2004 में जेडीयू के टिकट से आंवला लोकसभा सीट से कुंवर सर्वराज सिंह सांसद चुने गए हैं. जेडीयू 2022 के विधानसभा चुनाव में भी पूरे दमखम के साथ लड़ी थी, जिसमें पार्टी के महासचिव धनंजय सिंह के सिवा कोई दूसरा कैंडिडेट अपनी जमानत नहीं बचा सका था. यह सीट जेडीयू बहुत मामूली वोटों से हार गई थी, लेकिन अब 2024 में नीतीश कुमार को पार्टी ने यूपी से चुनाव लड़ाने की मांग उठाई है.