नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उर्वशी रौतेला को भेजा गया नोटिस,गेमिंग कंपनी का विज्ञापन कर फंसे सितारे

 नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उर्वशी रौतेला को भेजा गया नोटिस,गेमिंग कंपनी का विज्ञापन कर फंसे सितारे
Sharing Is Caring:

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने एक गेमिंग कंपनी के लिए विज्ञापन करने के मामले में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को नोटिस भेजा है.गेमिंग कंपनी लोटस 365 के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उर्वशी ने विज्ञापन किया है. सीसीपीए ने कंपनी को भी नोटिस भेजा है. सीसीपीए ने एक अखबार में छपे विज्ञापन पर स्वत संज्ञान लेकर ये नोटिस जारी किए हैं. विज्ञापन में कंपनी ने दावा किया है कि उनकी फर्म साल 2015 से भारत की नंबर वन स्पोर्ट्स एक्सेंज है. 06dl m 415 06032023 1 H@@IGHT 0 W@@IDTH 600इसी दावे पर सीसीपीए ने सवाल कर लिया है. अब सेलेब्स और कंपनी के जवाब का इंतज़ार है.कंपनी से उनके दावे की पुष्टि के लिए सबूत पेश करने को कहा गया है. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उर्वशी रौटेला से केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने नोटिस भेजकर सवाल किया है कि विज्ञापन करने से पहले उन्हें कैसे पता चलता है कि कंपनी का दावा सही है.कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने सेलेब्स से कहा है कि किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन करने से पहले वो थोड़ी मेहनत किया करें.1354226 urvashi यानी मिनिस्ट्री ने सितारों को जांच पड़ताल कर विज्ञापन करने की सलाह दी है. मिसलीडिंग एडवर्टिजमेंट साइन करने के लिए नवाजुद्दीन और उर्वशी समेत तीन सितारों को नोटिस जारी किया गया है. Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12सीसीपीए ने मामले में एक्शन लेने से पहले गेमिंग कंपनी और सेलेब्स की ओर से जवाब मांगा है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post