पटना से अब नेपाल और उत्तर प्रदेश जाना होगा आसान,सीएम नीतीश आज करेंगे बाईपास रोड का निरीक्षण
पटना से सड़क मार्ग से होते हुए आज नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. जहां सबसे पहले सकरी सरैया में निर्मित तुर्की थाना के नए भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मुजफ्फरपुर हाजीपुर फोरलेन के निर्माणाधीन बाईपास एनएच-77 का निरीक्षण करेंगे. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास का निर्माण 180 करोड़ की लागत से हो रहा है. नेशनल हाईवे 77 का यह हिस्सा है. इससे जहां एक तरफ मुजफ्फरपुर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं पटना-मुजफ्फरपुर को ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के फोरलेन की भी कनेक्टिविटी मिल सकेगी. इसके निर्माण से पटना से नेपाल जाना आसान हो जाएगा।
बिहार सरकार ने 2010 में ही मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास के निर्माण का फैसला लिया था लेकिन 2012 से इस पर काम शुरू हुआ है. जमीन अधिग्रहण सहित कई तरह की समस्याओं के कारण लगातार विलंब होता रहा है. 2019 में हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इसके काम में तेजी आई है।मुजफ्फरपुर में 17 किलोमीटर बाईपास के निर्माण से पटना से पूर्णिया सहित गोपालगंज होकर उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को सुविधा होगी. वहीं, सीतामढ़ी से सोन वर्षा जाने की कनेक्टिविटी भी मिलेगी. मझौली से नेपाल को जोड़ने वाली सड़क एनएच 527 सी से भी आने वाले वाहनों के लिए पटना आना-जाना आसान हो जाएगा।