अब मनकामेश्वर मंदिर होगा जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम,CM योगी का बड़ा ऐलान

 अब मनकामेश्वर मंदिर होगा जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम,CM योगी का बड़ा ऐलान
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है. यहां सीएम ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल कर मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन किया. बता दें कि नाम बदलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. मेट्रो परियोजना के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि सरकार जो नाम चाहती है वही रखा जाएगा।आगरा में सीएम योगी ने कहा कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन अब मनकामेश्वर मंदिर के नाम से पहचाना जाएगा. इसके साथ ही काफी समय से मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने को लेकर चल रही चर्चा पर विराम लग गया.cm yogi 1628866480दरअसल सीएम योगी बुधवार को आगरा और मथुरा जिले के दौरे पर थे. वह पहले मथुरा और फिर आगरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ताज ईस्ट गेट के मेट्रो स्टेशन का शुभारंभ किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आगरा मेट्रो रेल परियोजना का काम काफी तेजी से चल रहा है. इसका ट्रायल पहले हो चुका है लेकिन उसकी स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटे थी.वहीं बुधवार को अब हाईस्पीड मेट्रो ट्रेन का ट्रायल भी किया गया. cm yogi 1648287176सीएम योगी ने बताया कि ये आगरा मेट्रो अगस्त 2024 में चलनी थी. उन्होंने कहा कि काम की रफ्तार तेज है जिसकी वजह से अब मेट्रो अगले साल फरवरी में ही शुरू हो जाएगी. सीएम ने कहा कि तीन एलिवेटेट स्टेशन भी बनकर तैयार हो गए हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post