अब बिहार के मदरसों में भी होगी पैरेंट्स टीचर मीटिंग,करीब 4 लाख छात्र करते हैं पढ़ाई

 अब बिहार के मदरसों में भी होगी पैरेंट्स टीचर मीटिंग,करीब 4 लाख छात्र करते हैं पढ़ाई
Sharing Is Caring:

बिहार के मदरसों में भी अब सामान्य विद्यालयों की तरह पेरेंट्स टीचर मीटिंग होगी. राज्य के अनुदानित 1906 मदरसा में इसी महीने से इसकी शुरुआत होने जा रही है. इसी के साथ देश में बिहार पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है, जहां के मदरसा में पेरेंट्स टीचर मीट होगी. अभी तक देश में कहीं भी मदरसा में पीटीएम नहीं होती है. बिहार मदरसा बोर्ड के कार्यालय में वयस्क शिक्षा कार्यक्रम की बैठक में यह निर्णय दिया गया है. इस संबंध में सभी मदरसों को आदेश भी जारी कर दिया गया है।

1000370369

बिहार मदरसा बोर्ड ने राज्य के सभी 1906 मदरसा को निर्देशित किया है कि प्रत्येक 3 महीने पर पीटीएम कराई जाए. किसी मदरसे में पीटीएम नहीं किया गया तो वहां के मदरसा हेड को मदरसा बोर्ड शो-कॉज करेगा और कार्रवाई भी संभव है।पेरेंट्स टीचर मीट के लिए बोर्ड के वयस्क शिक्षा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मदरसों को मदद करेंगे. आपको बताएं कि बिहार में क्लास वन से लेकर मौलवी यानी इंटर स्तर तक के 1906 अनुदानित मदरसों में 12,465 टीचर हैं. इनमें करीब 4 लाख छात्र पढ़ाई करते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post