अब लैंडिंग नहीं टेकऑफ की बारी,नई पार्टी बना उड़ान भरेंगे सचिन पायलट
राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच जारी कलह अब निर्णायक मोड़ पर है. सचिन पायलट ने ना केवल अलग राह अपनाने का फैसला किया है, बल्कि नई पार्टी बनाकर अशोक गहलोत को आगामी विधानसभा चुनावों में धूल चटाने की रणनीति भी बना ली है. इसके लिए राजस्थान में दो राजनीति दलों का पंजीकरण कराया गया है. उम्मीद है कि इन्हीं में से कोई एक नाम 11 जून को सचिन पायलट अपनाते हुए नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.यही नहीं, राजस्थान में अपनी जमीन को मजबूत करने के लिए सचिन पायलट रथयात्रा निकालने वाले हैं. इसके लिए नई पार्टी के संभावित नाम के आधार पर रथ को भी तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है. सचिन पायलट के इस फैसले से चुनावी साल से गुजर रहे राजस्थान की राजनीतिक हवा में अचानक गर्मी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि नए फैसले के साथ ही पायलट ने अपने क्षेत्रीय संगठन को मजबूत करने के लिए दिन रात एक कर दी है.