अब तेजस्वी को स्थगित करना होगा विदेश यात्रा,जदयू ने कसा तंज

 अब तेजस्वी को स्थगित करना होगा विदेश यात्रा,जदयू ने कसा तंज
Sharing Is Caring:

मनी लांड्रिंग केस में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव , तेजस्वी यादव सहित आठ आरोपियों को समन जारी किया गया है. इसको लेकर अब बिहार में सियासत शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष के तरफ से लालू परिवार पर निशाना साधा जा रहा है।जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मुझे जो जानकारी मिल रही है, आठ सदस्यों को बुला लिया गया है. अधिकतम सदस्य को बुलाया गया है. नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीतिक यात्रा स्थगित कर विदेश यात्रा पर जाने वाले थे लेकिन अब उनको विदेश यात्रा भी स्थगित करना होगा।तेजस्वी यादव के विदेश यात्रा को लेकर नीरज ने निशाना साधते हुए कहा ई रहते कहां हैं. बिहार में, लोकसभा चुनाव में जब से चार सीट पर लॉक्ड हुए हैं, विधानसभा के मानसून सत्र में भी एक दिन नहीं गए।

1000392664

यात्रा को भी बीच में ही स्थगित कर देते हैं. विदेश यात्रा तो इनका अधिकार क्षेत्र में है, लेकिन उसमें भी एक शर्त है. विदेश जाने से पहले कोर्ट को बताना पड़ेगा कि कहां जा रहे हैं. नीरज ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स तो जा नहीं रहे हैं. वहां लेक्चर तो है नहीं. विदेश यात्रा भी स्थगित कर कोर्ट में पेशी होना होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post