अब दिल्ली के लोगों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ,केजरीवाल सरकार ने नहीं करने दिया था लागू

कई दौर की बैठक के बाद आखिरकार दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना पर अंतिम मुहर भी लगी। आगामी 18 मार्च को केंद्र के साथ दिल्ली सरकार समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी। इसी के साथ दिल्ली देश का 35वां राज्य बन जाएगा, जहां आयुष्मान भारत योजना लागू होगी। अब इकलौता पश्चिम बंगाल इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहा है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बुधवार देर शाम बताया कि 18 मार्च को विज्ञान भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिल्ली सरकार और केंद्र की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे। इसी दौरान दिल्ली के पांच परिवारों को पहली बार आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी कार्ड सौंपा जाएगा। दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने घोषणा पत्र में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का वादा किया था, जिसमें परिवारों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ देने की घोषणा की गई।

देश भर में यह योजना साल 2018 से लागू है लेकिन दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे स्थान नहीं दिया। अब चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक ने इसे हरी झंडी दी। सरकारी प्रक्रिया के तहत, राज्य में इस योजना को लागू करने से पहले केंद्र और राज्य सरकार के बीच एक एमओयू साइन होना अनिवार्य है। इसके लिए पिछले तीन सप्ताह से अलग अलग दौर की कई बैठक होने के बाद अब 18 मार्च का समय तय हुआ है।स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि एमओयू का समय तय हुआ है लेकिन दिल्ली में कितने परिवारों को इस योजना का हिस्सा बनाना है? इसके बारे में राज्य सरकार से जानकारी मिलना बाकी है। प्रारंभिक तौर पर प्राप्त सूचना के मुताबिक, पहले चरण में दिल्ली सरकार की ओर से छह लाख लोगों को लाभार्थी बनाया जा रहा है। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही दिल्ली में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान इनमें से कुछ लोगों को ई कार्ड जारी किए जाएगें। साथ ही दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत का हिस्सा बनने के लिए ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल एप पर पंजीयन करना होगा जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से संचालित है।