अब नए रंग में नज़र आएगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई झलक
वंदे भारत एक्सप्रेस अब नए रंग रूप में नजर आएगी. ऐसे में आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश को इसकी पहली झलक दिखाई है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर नई वंदे भारत की कई तस्वीरें शेयर कीं है. रेल मंत्री चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री पहुंचे थे. नए रूप में वंदे भारत ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक रंग के कॉम्बिनेशन में दिखेगी. हालांकि पीएम मोदी ने आजादी के 75 वां स्वतंत्र दिवस पर पूरे देश भर में वंदे भारत ट्रेन चलवाने का आह्वान किया था। हालांकि पीएम मोदी अपने सपने को साकार करते दिख रहें है। पीएम मोदी लगभग देश में 18 से ज्यादा राज्य में वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे दिया है। वही आपको मालूम हो कि अभी इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन का रंग ब्लू और व्हाइट है. वही दुसरी तरफ बता दे कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अबतक वंदे भारत ट्रेन में 25 से ज्यादा सुधार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ने फील्ड यूनिट से मिले सभी इनपुट्स को नए बदलावों में शामिल किया है. रेल मंत्रालय ने घोषणा की कि सभी एक्जीक्यूटिव क्लासों के साथ-साथ एसी चेयर कारों की कीमतों में 25 फीसदी तक की कमी आएगी. वंदे भारत भी इस नई कार्यान्वयन योजना का हिस्सा था. लागू की गई रियायती किराए के बारे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये छूट कोई नया सुधार नहीं है और पहले भी कई सालों से लागू है.