18 मई को होगा शपथ ग्रहण,कांग्रेस में सीएम को लेकर नहीं है कोई खींचतान अब खड़गे से हरी झंडी का इंतजार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद अब सभी की नजरें मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान पर टिकी हुई हैं. सब यही सोच रहे हैं कि राज्य के सीएम के रूप में किसके सिर पर सेहरा सजने वाला है. जहां एक तरफ कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के समर्थकों को लग रहा है कि उनके नेता का नाम आगे बढ़ाया जाएगा, वहीं बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के भी समर्थक उन्हें एकबार फिर से सीएम देखना चाहते हैं.वही आपकों बतातें चले कि पार्टी सबकुछ सही रहा तो अगले मुख्यमंत्री अपनी कैबिनेट के साथ 18 मई को शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं. दरअसल, बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक हुई है. इस बैठक में सभी विधायकों ने एक ही सुर में कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर फैसला पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे.कांग्रेस चीफ मल्लिकाजुर्न खरगे इस समय दिल्ली में मौजूद हैं. कहा जा रहा था कि रविवार को वह आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं, उसके बाद मुख्यमंत्री के नामों का फैसला होगा।