ओडिशा ट्रेन हादसा: सीएम ममता ने CBI जांच पर उठाया सवाल,बोलीं-आंकड़ों को छुपा रही है सरकार,आज जाएंगी ओडिशा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बालासोर ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई से कराने के रेल मंत्री की घोषणा पर सवाल उठाया है. ममता बनर्जी ने कहा कि इसके पहले ज्ञानवेश्वरी ट्रेन हादसा और साइकिया ट्रेन हादसे के सीबीआई जांच के आदेश दिये गये थे, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यह अपराधिक मामला नहीं है, बल्कि तकनीकी मामला है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल आंकड़ा छुपा रही हैं. उन्होंने कहा कि सच सामने आना चाहिए, लेकिन आंकड़े छुपाये जा रहे हैं.ममता बनर्जी ने कहा कि 12 साल हो गये हैं, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया था, लेकिन कोई रिजल्ट नहीं हुआ है. साइकिया भी दिया था, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला था. उन्होंने कहा कि वह आज कटक और भुवनेश्वर जाएंगी. वही बता दें कि दूसरी तरफ ओडिशा के बालसोर में ट्रेन हादसा होने के बाद एक बार फिर से ट्रेन की आवाजाही शुरू हो गई है। इसके साथ ही घटना की जांच पड़ताल हो रही है। रेलमंत्री अश्विनी वैश्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। वही इधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह कल फिर भुवनेश्वर और कटक जा रही हैं. उन्होंने कहा कि यह समय पीड़ितों को राहत देने का है. उन्होंने कहा कि मृत परिवार के परिजनों को पांच लाख रुपए और परिजनों के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी देंगे.