ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में आज पहले ही दिन लगा अपर सर्किट,शेयर बाजार में हुई धुंआधार लिस्टिंग

 ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में आज पहले ही दिन लगा अपर सर्किट,शेयर बाजार में हुई धुंआधार लिस्टिंग
Sharing Is Caring:

इलेक्ट्रिक व्हीकल की देश में तेजी से बढ़ती मांग का ही जलवा है कि ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का शेयर लिस्टिंग के दिन ही अपर सर्किट को टच कर गया. कंपनी ने हाल में अपना आईपीओ लॉन्च किया था और शुक्रवार को कंपनी के शेयर की लिस्टिंग हुई. दोपहर साढ़े बारह बजे तक कंपनी के शेयर प्राइस में 20 प्रतिशत तक की ग्रोथ दर्ज की जा चुकी है.ऐप बेस्ट कैब सर्विस से कारोबार शुरू करने वाली ओला कैब्स ने कुछ साल पहले इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश किया था. फाउंडर भाविश अग्रवाल की ये कंपनी आज देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर मैन्यूफैक्चर्स में से एक है.ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर का आईपीओ प्राइस 76 रुपए था. मार्केट ओपन होने पर जब कंपनी का शेयर जब लिस्ट हुआ, तब ये फ्लैट रेट पर ही यानी 76 रुपए पर ही ओपन हुआ. लेकिन कुछ समय बाद ही ये शेयर कुलांछे मारने लगा और पहले दिन ही अपर सर्किट को छू गया.ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर शुक्रवार को ओपनिंग के बाद 20 करीब प्रतिशत तक चढ़ गया और 91.18 रुपए प्रति शेयर के हाई प्राइस तक चला गया. कंपनी के शेयर प्राइस की अपर सर्किट लिमिट भी 20 प्रतिशत ही है.ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ भी मार्केट से अच्छा रिस्पांस मिला था. कंपनी का आईपीओ ओवरऑल 4.45 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसमें भी रिटेल इंवेस्टर्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और उनके सेक्शन के शेयर्स को 4.05 गुना सब्सक्राइब किया गया।

1000367538

इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन कैटेगरी में इसे 5.53 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 2.51 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. हालांकि शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर प्राइस में 3 रुपए का संभावित नुकसान दिखाया जा रहा था.ओला इलेक्ट्रिक अभी मुख्य तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल करती है. कंपनी ने अपना पहला स्कूटर 15 अगस्त 2021 को लॉन्च किया था. अब कंपनी 15 अगस्त 2024 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक की भी पहली झलक पेश करने जा रही है. मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक की मुख्य प्रतिद्वंदी एथर एनर्जी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post