ओला ने लॉन्च की 10 मिनट में डिलीवरी देना वाला नया प्लेटफॉर्म Ola Grocery, जोमैटो और Swiggy जैसी कंपनियों के लिए बनी चुनौती
10 मिनट में डिलीवरी देने की जंग और तेज हो गई है. ओला ने भी 10 मिनट में डिलीवरी देना वाला नया प्लेटफॉर्म Ola Grocery लॉन्च कर दिया है. एक ऑफिशियल सोशल मीडिया पोस्ट में ओला ने नई सर्विस का ऐलान किया. कंपनी ने बताया कि लेटेस्ट सर्विस देश भर में शुरू हो गई है, और लोग इससे 10 मिनट में डिलीवरी पा सकते हैं. नई सर्विस 10 मिनट में ग्रॉसरी और जरूरत का सामान डिलीवर करने के लिए लॉन्च की गई है. इसका मुकाबला Zomato और Swiggy से होगा.ओला ग्रॉसरी से ऑर्डर करने वाले लोग 30 फीसदी तक डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं. इसके अलावा फ्री डिलीवरी का भी बेनिफिट मिल सकता है. अगर आप किसी खास समय पर डिलीवरी पाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते हैं, तो शेड्यूल ऑर्डर का ऑप्शन भी मिलेगा.
आइए जानते हैं कि 10 मिनट डिलीवरी सेगमेंट में ओला की एंट्री जोमैटो और स्विगी के लिए कैसे मुश्किल खड़ी करेगी.ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बावजूद ऐसा लगता नहीं है कि ओला ग्रॉसरी सर्विस पूरे देश में एक्टिव हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ जगहों पर ओला ग्रॉसरी ऐप में ‘जल्द आ रहे हैं’ जैसा मैसेज दिख रहा है. हालांकि, कुछ शहरों में इस सर्विस ने काम करना शुरू कर दिया है.भारत का क्विक कॉमर्स मार्केट दुनिया के सबसे मजबूत मार्केट में से एक है. फिलहाल इस मार्केट में जोमैटो का ब्लिंकिट 46 फीसदी मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर है. जेप्टो 29 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है. स्विगी इंस्टामार्ट का मार्केट शेयर 25 फीसदी है. यह डेटा मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक है.इंडिया में लोग फास्ट डिलीवरी को काफी पसंद कर रहे हैं. इसलिए अमेजन भी एक नया डिलीवरी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने का प्लान बना रही है. भारत में अमेजन के क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म का नाम ‘तेज’ हो सकता है. उम्मीद है कि इसे 2024 के लास्ट या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.