उमर अब्दुल्ला ने किया बड़ा दावा,जम्मू-कश्मीर की 5 और लद्दाख की सीट पर जीतेगा इंडिया गठबंधन
जम्मू-कश्मीर की बारामूला लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, “आज 20 साल बाद मैंने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा है. इससे पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत का क्या हाल है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और INDIA गठबंधन मिलकर यह चुनाव लड़ रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जम्मू-कश्मीर की 5 सीटें और लद्दाख की सीट पर हम कामयाबी हासिल करेंगे।
Comments