उमर अब्दुल्ला आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ,समारोह में अखिलेश,राहुल समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल

 उमर अब्दुल्ला आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ,समारोह में अखिलेश,राहुल समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल
Sharing Is Caring:

नई सरकार का गठन होने जा रहा है जहां आज उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:30 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के पहले और जम्मू-कश्मीर के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे।जम्मू-कश्मीर सरकार में केवल 10 मंत्री हो सकते हैं जिसमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। उमर अब्दुल्ला की अगुवाई वाली नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में कांग्रेस को एक कैबिनेट पद मिलने का संभावना है।

1000411037

नेशनल कांफ्रेंस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को 55 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।समारोह में इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होगें। कांग्रेस से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे। वहीं, NCP शरद गुट से सुप्रिया सूले और CPI से डीराजा शामिल होंगे। इनके अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव श्रीनगर पहुंच चुके हैं वो भी आज शपथ ग्रहण में जाएंगे।बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव हुए थे। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आए थे। 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42, बीजेपी को 29, कांग्रेस को 6, पीडीपी को 3, जेपीसी को 1, सीपीआईएस को 1, AAP को 1, जबकि 7 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post