मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बंगाल में होंगी 100 जनसभाएं,पंचायत चुनाव को लेकर जानें BJP का प्लान
अब कुछ ही दिन बचे हैं. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने वाले हैं और इसीलिए पूरे देश में भाजपा द्वारा बड़े-बड़े कार्यक्रम किए जा रहे हैं. बंगाल में भी इस अवसर पर 100 जनसभाएं करने का प्लान है. पार्टी के सर्कुलर में इस तरह के निर्देश दिए गए हैं. बंगाल में पंचायत चुनाव के मद्देनजर पार्टी नेताओं को अभी से जुट जाने का निर्देश दिया गया है और जनसंपर्क बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. वही बता दें कि पार्टी के सर्कुलर में कहा गया है कि जिले में जनसभाओं में क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों को रखा जाए. चाय मंडली को आमंत्रित करें और गांवों में जाकर रात का भोजन करें. इन सभी मौकों पर केंद्रीय मंत्री, सांसद, पार्टी के नेता मौजूद रहें. वही आपको बताते चलें कि पार्टी सर्कुलर में कहा गया है कि पार्टी के नेता जनसभाओं में 9 साल में मोदी सरकार के गौरवशाली पहलुओं को उजागर करें. जनसंपर्क बढ़ाएं. 2014 में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार का कामकाज आम लोगों के लिए कितना अच्छा है. यह दिखाने का निर्देश दिया गया है.