लालू यादव से नीतीश के MLC के मुलाकात पर बोले अखिलेश सिंह,आप लोग बड़ी-बड़ी चीज निकालते रहते हैं

 लालू यादव से नीतीश के MLC के मुलाकात पर बोले अखिलेश सिंह,आप लोग बड़ी-बड़ी चीज निकालते रहते हैं
Sharing Is Caring:

विधान परिषद के सदस्य गुलाम गौस ईद के मौके पर बीते सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी आवास पहुंचे थे. इसे लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच, बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जेडीयू नेता गुलाम गौस की लालू यादव से मुलाकात पर कहा, “गुलाम गौस ईद का मौका है, इसलिए गए होंगे. आप लोग बड़ी-बड़ी चीज निकालते रहते हैं.

1000500980

वक्फ संशोधन बिल संसद में पेश होने पर उन्होंने कहा कि उसी के लिए तो जल्दी जा रहे हैं, वहां विरोध करना होगा.”उल्लेखनीय है कि सोमवार को एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद गुलाम गौस राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास गए थे. हालांकि इस मुलाकात को उन्होंने राजनीति से नहीं जोड़ने की बात कही थी।लालू यादव से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था, “रमजान मोहब्बत, आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है. हम बराबर मिलते हैं. सब से मिलते हैं. ईद आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है. होली हो या दशहरा हो, हम लोग मिल-जुलकर त्योहार मनाते हैं. लालू यादव से मुलाकात हुई, ईद पर मुबारकबाद दी.”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post