सत्र के पहले दिन भाकपा माले के विधायकों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन,जमकर लगाया नारा

बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन भाकपा माले के विधायकों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. विधायकों ने हाथ में हथकड़ी लगाकर सदन के प्रदर्शन किया. विधायकों ने कहा भारत के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करना बंद किया जाए. अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीयों के साथ घोर अपमानजनक व्यवहार बंद होना चाहिए।शुक्रवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हुई.

इस मौके पर दोनों सदनों के सदस्यों के साथ-साथ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह भी मौजूद रहे. बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं।उधर हाथों में जंजीर बांधे पहुंचे लेफ्ट के विधायक सदन के अंदर पहुंचे. सदन के अंदर बीजेपी विधायकों ने वाम दल के विधायकों को बेऊर जेल जाने की सलाह दे दी जिसके बाद हंगामा होने लगा. इस पर विधानसभा के स्पीकर नंदकिशोर यादव ने बीजेपी के विधायक को डांटते हुए चुप रहने के लिए कहा।