इजरायल-हमास के बीच चल रहे जंग पर CM हिमंत ने कांग्रेस से पूछा सवाल-भारत में सरकार बनाना चाहते है या पाकिस्तान में?

 इजरायल-हमास के बीच चल रहे जंग पर CM हिमंत ने कांग्रेस से पूछा सवाल-भारत में सरकार बनाना चाहते है या पाकिस्तान में?
Sharing Is Caring:

इजरायल और हमास के युद्ध को लेकर कांग्रेस ने फलस्तीन का समर्थन करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया. इसको लेकर राजनीति तेज हो गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और उसकी तुलना पाकिस्तान से की.जोरहाट में पत्रकारों से बात करते हुए असम सीएम ने कहा कि कांग्रेस को हमास के आतंकवादी हमलों की निंदा करनी चाहिए थी उसके बाद फलस्तीन के बारे में बोलना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा, “लेकिन अपने प्रस्ताव में उन्होंने पाकिस्तान की तरह केवल फलस्तीन के बारे में बात की.” कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या ऐसे बयानों वाली पार्टी “भारत में सरकार बनाना चाहती है या पाकिस्तान में?”बता दें कि हिमंत बिस्वा सरमा की ये प्रतिक्रिया कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में फलस्तीन के समर्थन वाले प्रस्ताव पारित होने के बाद आई है।

IMG 20231013 WA0014 2

कांग्रेस ने इजरायल हमास युद्ध पर फलस्तीन का समर्थन किया है.इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक असम कांग्रेस चीफ भूपेन बोरा ने हिमंत बिस्वा सरमा पर पलटवार करते हुए कहा, “इजरायल की सरकार ने अभी इस चीज की पुष्टि नहीं की है कि हमास ने बच्चों को मारा है या नहीं. जयराम रमेश की ओर से पहला संदेश यही आया है कि कांग्रेस इजरायल के लोगों पर क्रूर हमले की निंदा करती है.” उन्होंने आगे कहा, “हमेशा की तरह वो अपने बॉस (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) की तरह झूठ बोल रहे हैं. झूठ बोलना उनका स्वभाव बन गया है.”उधर, फलस्तीन के चरमपंथी गुट हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. हमास के हमलों के बाद इजरायल गाजा में बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है. युद्ध के छठे दिन इजरायली सेना ने कहा कि इजरायल में 222 सैनिकों समेत 1300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. वहीं अधिकारियों के मुताबिक, हमास शासित गाजा पट्टी में फलस्तीन के खिलाफ इजरायल के हमले में 1400 से अधिक लोग मारे गए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post