तेजस्वी से हो रहे पूछताछ पर बोले जीतनराम मांझी,का जी… का चाहते हैं आप?
नौकरी के बदले जमीन घोटाला के मामले में तेजस्वी यादव से आज मंगलवार (30 जनवरी) को ईडी पूछताछ कर रही है. इससे पहले बीते सोमवार को लालू यादव से ईडी ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी. इसको लेकर आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता केंद्र सरकार पर सीधा आरोप लगा रहे हैं. कई नेताओं ने यह कहा है कि बेवजह लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है. अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बयान देते हुए तंज कसा है.जीतन राम मांझी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा, “का जी का चाहते हैं आप? नौकरी देकर जमीन लिखवा लीजिए कुछ ना हो? सेना की जमीन बेच दीजिए कुछ ना हो? सैकड़ों करोड़ रुपया घर में रखिए कुछ ना हो? भाई ऐसा है ई “मोदी राज” है, जनता का पैसा खाइएगा तो हवालात का हवा भी खाना पड़ेगा. जस करनी तस भोग.”बता दें कि पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में आज तेजस्वी यादव से पूछताछ जारी है. उन्हें करीब 11 बजे पहुंचना था लेकिन 11.30 तक पहुंचे. इस दौरान आरजेडी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता कार्यालय के बाहर जमे हुए हैं. मीडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी भी कर रहे हैं. आरजेडी के विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर यह सब किया जा रहा है, लेकिन केंद्र सरकार को इसका उल्टा जवाब मिलेगा. बिहार की जनता सब कुछ देख रही है.वहीं ईडी कार्यालय पहुंचे आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि तेजस्वी यादव से केंद्र सरकार डर गई है और इसी के कारण उन्हें परेशान करती है. बता दें कि इससे पहले 22 दिसंबर और 5 जनवरी को ईडी ने तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे दोनों ही बार ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. अब पटना में पूछताछ हो रही है।