वन फैमिली-वन फ्यूचर हमारा मंत्र,पूरी दुनिया हमारे लिए एक परिवार-FIPIC समिट में बोले PM मोदी

 वन फैमिली-वन फ्यूचर हमारा मंत्र,पूरी दुनिया हमारे लिए एक परिवार-FIPIC समिट में बोले PM मोदी
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी में भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग शिखर सम्मेलन में शामिल हुए है. इस दौरान समिट में अपनी बात को रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए पूरा विश्व एक परिवार की तरह है. वन फैमिल, वन फ्यूचर हमारा मूल मंत्र है. हमारे लिए पूरी दुनिया एक परिवार की तरह है. उसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में भई भारत ने कई देशों की मदद की थी.g7 summit in japan what is indias agenda that pm modi will represent in hiroshimaजिसका भली भांति उदाहरण दुनिया ने देखा था। अमेरिका हो या नेपाल सभी देशों को भारत ने मदद किया था।पीएम मोदी ने कहा कि भारत पापुआ न्यू गिनी का भरोसेमंद पार्टनर है. हम साथी देश की मदद करते हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने सोलर अलायंस के साथ सभी देशों से जुड़ने की अपील भी की है। उन्होंने कहा हम आपके अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करते हैं और भारत विविधता पर भरोसा करता है. भारत हर तरह की मदद के लिए तैयार है. बता दें कि इस समिट में 14 देश शामिल हुए हैं.narendramodi ptiसमिट में कोरोना के प्रभाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि महामारी का प्रभाव ग्लोबल साउथ देशों पर सबसे अधिक पड़ा है. जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएं, भुखमरी, गरीबी और स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियां पहले से ही थी अब फ्यूल, फर्टिलाइजर और फार्मा को लेकर नई परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post