भ्रष्टाचार-परिवारवाद से लड़ने के लिए हनुमान जी की तरह होना पड़ता है कठोर-पीएम मोदी
आज बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस है. इस खास मौके पर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. वह नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री के संबोधन का देशभर के 10 लाख से ज्यादा स्थानों पर लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा है. पीएम मोदी ने हनुमान जयंती की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा तो वो कठोर हो गए. इसी तरह जब भ्रष्टाचार, परिवार वाद से लड़ना हो तो बीजेपी कठोर हो जाती है.वही बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि राम काज कीन्हें बिना मोही कहां विश्राम…इसी पीएम मोदी ने कहा इसी संकल्प से आगे बढ़ना है. बीजेपी मां भारती की रक्षा करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने में बिल्कुल नहीं हिचकेगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद से लड़ने के लिए हनुमान जी की तरह कठोर होना पड़ता है. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है. भाजपा का देश ने नाम पर राजनीति करने का कल्चर नहीं है. हम सब सेवाभाव के साथ आगे बढ़ रहे हैं.