बीजेपी के लिए खतरों से कम नहीं है वन नेशन,वन इलेक्शन,कहीं अपने हीं पैर में कुल्हारी न मार लें केंद्र सरकार
एक देश- एक चुनाव को लेकर गठित रामनाथ कोविंद कमेटी जल्द ही अपना कार्यभार संभाल सकती है. कानून मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हाल ही में कामकाज के रोडमैप को लेकर कोविंद से चर्चा की है. आरजेडी सांसद मनोज झा का कहना है कि वन नेशन-वन इलेक्शन पर सरकारी मसौदा तैयार है, बस उस पर मुहर लगाने के लिए कमेटी बनाई गई है.कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वन नेशन-वन इलेक्शन के प्रस्ताव को संविधान के मूल संरचना पर हमला बताया है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि सरकार वन नेशन- वन इलेक्शन के जरिए समय से पहले चुनाव कराने की तैयारी में है।
एक देश- एक चुनाव बीजेपी खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास एजेंडे में रहा है. साल 2020 में प्रधानमंत्री इसे देशहित में बता चुके हैं. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि वन नेशन- वन इलेक्शन के जरिए बीजेपी चुनाव को सेंट्रलाइज करना चाहती है, जिससे लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के चुनाव में भी फायदा हो।