सीएम नीतीश पर भड़के ओपी राजभर,बोले-आरक्षण के नाम पर सिर्फ लोगों को कर रहे हैं गुमराह

बिहार में 75 फीसद आरक्षण लागू हो गया है. इसको 9वीं सूची में शामिल करने के लिए केंद्र को भी राज्य सरकार ने प्रस्ताव भेज दिया है. इस पर अब खूब राजनीति भी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओपी राजभर ने हमला किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम नीतीश कुमार का असली मकसद बताया है।ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि नीतीश कुमार जब आठ बार मुख्यमंत्री रहे तब उन्होंने आरक्षण नहीं दिया।

लालू यादव जब थे तो ये लोग लूट रहे थे. अब आरक्षण दे रहे हैं. चुनाव में वोट लेने के लिए सिर्फ ये लोग गुमराह कर रहे हैं. इन लोगों का ड्रामा है. ड्रामा पार्टी बना दी है. नीतीश कुमार की पार्टी ने मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ा. अपना प्रत्याशी खड़ा किया. बीजेपी को जिताओ और कांग्रेस को हराओ का नारा लगाया।वहीं ओपी राजभर ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि इनमें कोई पार्टी साथ नहीं रहेगी. सभी अलग-अलग लड़ेंगे. यूपी में कोई लड़ाई नहीं है. उन्होंने कहा कि जब देश का चुनाव होता है तो देश की जनता देश के हित के लिए वोट देती है. देश कैसे सुरक्षित रहे, 140 करोड़ लोग देश में कैसे शांति और अमन चैन के साथ रहें इसके लिए वोट देती है. 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोई चेहरा नहीं है।