पटना में आज ओपी राजभर ने भरी हुंकार,कहा-2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 10 विधायक हमारे पार्टी से आयेंगे जीतकर

 पटना में आज ओपी राजभर ने भरी हुंकार,कहा-2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 10 विधायक हमारे पार्टी से आयेंगे जीतकर
Sharing Is Caring:

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को पटना के गांधी मैदान में रैली की। उन्होंने इस रैली में नीतीश और लालू समेत अखिलेश व मायावती पर भी जमकर निशाना साधा। रैली को संबोधित करते हुए राजभर ने दावा किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में 10 विधायक उनकी पार्टी के होंगे।सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पटना में कहा कि नीतीश और लालू तो परेशान हैं ही, दिल्ली की सरकार में भी हलचल हो गई है कि ओमप्रकाश राजभर पटना में क्या कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी का जो हाल अखिलेश और मायावती ने किया था, वही हाल बिहार में लालू-नीतीश ने मिलकर किया है। उन्होंने सवाल किया कि 76 साल में एक भी राजभर, नाई, प्रजापति कोई विधायक हुआ?

IMG 20231010 WA0039

ये केवल वोट देने की मशीन बने हैं क्या?राजभर ने नीतीश-लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी एक पिछड़े के बेटे को सीएम बनाए तब मैं समझूंगा कि सामाजिक न्याय की बात सही है। उन्होंने कहा कि बिहार में हुई जातिगत गणना 90% गलत है। राजभर ने कहा कि गिनती नहीं हुई, गांव में गए ही नहीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नवादा में अकेले चार लाख राजभर हैं, लगभग 4.5 परसेंट के ऊपर रजवार, राजवंशी, राजभर है। ऐसी हवा निकालो, पार्टी को वोट देना बंद कर दो उसी दिन तुम्हारी गिनती हो जाएगी। राजभर ने रैली में आए लोगों से “जो जमीन सरकारी है-वह जमीन हमारी है” के नारे भी लगवाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, सरकार को उन्हें पांच-पांच डेसिमल जमीन देनी चाहिए। ताकि गरीब खेती कर सके। राजभर ने कहा कि हम ऐसा ही बिहार बनाना चाहते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post