राजस्थान में जूनियर अकाउंटेंट समेत सरकारी नौकरी पाने का मौका,5388 पदों पर निकली वैकेंसी
राजस्थान में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन मौका सामने आया है. राजस्थान सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से Junior Accountant समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 5300 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. फिलहाल आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.राजस्थान में जूनियर अकाउंटेंट के लिए निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून 2023 से शुरू हो जाएगी. इसमें डायरेक्ट अप्लाई करने के लिए 26 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके फॉर्म भर सकते हैं.राजस्थान में जूनियर इंजीनियर के लिए निकली इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 5388 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें जूनियर अकाउंटेंट के लिए 5190 पद निर्धारित है. वहीं, तहसील राजस्व लेखाकार के लिए 198 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर लें.