चुनाव से पहले हीं बिखर गया विपक्षी गठबंधन,अखिलेश और नीतीश ने कांग्रेस की दिखाई औकात!
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की जंग में अखिलेश यादव के बाद नीतीश कुमार की भी एंट्री हो गई है. समाजवादी पार्टी के बाद जेडीयू ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी है. पहली लिस्ट में जदयू ने कुल पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है. कांग्रेस इन सीटों पर पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. लोकसभा चुनाव से पहले INDIA गठबंधन के दल आपस में ही एक दूसरे के खिलाफ लड़ते नजर आ रहे हैं।जदयू ने जिन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, उनमें पिछोर विधानसभा सीट से चंद्रपाल यादव, राजनगर से रामकुंवर (रानी) रैकवार, विजय राघवगढ़ सीट से शिव नारायण सोनी, थांदला सीट से तोल सिंह भूरिया और पेटलावद रामेश्वर सिंघार को उम्मीदवार बनाया है।
इन पांचों सीटों पर कांग्रेस पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. राजनगर से सपा ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है।ये तीनों ही दल INDIA गठबंधन में शामिल हैं. लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे विधानसभा चुनाव में ये तीनों पार्टिंया एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में नजर आ रहे हैं. समाजवादी पार्टी भी 41 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. सपा एमपी की लगभग 50 सीटों पर सपा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इन सभी सीटों पर सपा का सामना बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस से भी होगा।