सत्र धुलने के लिए विपक्ष दोषी,मांफी मांगने की डर से नहीं चलने दी संसद-अमित शाह
कौशांबी में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष ने संसद को नहीं चलने दिया. यूपी की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है।अमित शाह दोपहर करीब 3.55 मिनट पर आजमगढ़ के नामदार पुर पहुंचेंगे जहां वो संगीत के पुराने घरानों में शामिल हरिहरपुर घराने जाएंगे. यहां पर वो हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय की आधार शिला रखेंगे. अमित शाह, आजमगढ़ में 4583 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इनमें हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय के साथ जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन, सड़कों का चौड़ीकरण, आवासीय विद्यालय, आजमगढ़ में रासेपुर तितरा मार्ग और बिलरियागंज से रौनापार सड़क निर्माण कार्य, लाटघाट सीएचसी, गौ संरक्षण केंद्र समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं.वही दूसरी तरफ बता दें कि आज देशभर में कोरोना वयरस संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में देश में 6050 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसपर शुक्रवार एक रिव्यू मीटिंग ली है. स्वास्थ्य मंत्री की मीटिंग में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए. बैठक में सभी राज्यों को भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर ध्यान देने की बात कही गई है और साथ में अस्पतालों को इसके लिए तैयार रहने को कहा गया है.वही आपकों बतातें चले कि केंद्र सरकार ने राज्यों को इस बात का वादा किया है कि कोरोना की रोकथाम में प्रयोग की जाने वाली सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं केंद्र सरकार राज्यों को मुहैया करवाएगी. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र ट्रेक ट्रेस और ट्रीटमेंट को दोहराया है और कहा है कि इस पर ध्यान दें.देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में 13% का उछाल देखा गया है. गुरुवार को 5,335 केस सामने आए थे. 24 घंटे में 14 कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई है. इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 5,30,943 पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र में तीन मौतें और कर्नाटक-राजस्थान में दो-दो मौतें दर्ज की गई हैं. इनके अलावा दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और पंजाब में एक-एक मरीज की मौत हुई.