सीमा पार से जुड़ा हुआ है विपक्ष का तार,हिडनबर्ग रिपोर्ट पर पहली बार बोली बीजेपी
![सीमा पार से जुड़ा हुआ है विपक्ष का तार,हिडनबर्ग रिपोर्ट पर पहली बार बोली बीजेपी](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240811-WA0025.jpg)
हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट ने देश में सियासी हलचल बढ़ा दी है. इस रिपोर्ट में सेबी अध्यक्ष पर सवाल उठाए गए हैं. इसके बाद से विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेर रहा है औऱ इसकी जांच की मांग कर रहा है. इन सबके बीच अब पहली बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भी प्रतिक्रिया आ गई है।बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इस पर कहा है कि विपक्ष के तार सीमा पार जुडें हुए हैं. राहुल गांधी एक ब्रिटिश कंपनी में काम कर चुके हैं. विदेशी कंपनी के साथ कांग्रेस का यारान है और आर्थिक संस्था पर हमला किया जा रहा है. कुछ लोग देश में आर्थिक आराजकता पैदा करना चाहते हैं. एलआईसी और एचएल को भी पहले बदनाम किया गया था. पिछले कई वर्ष से जब जब संसद का सत्र चलता है तो विदेश से रिपोर्ट आती है. संसद सत्र के दौरान रिपोर्ट आते हैं।
![सीमा पार से जुड़ा हुआ है विपक्ष का तार,हिडनबर्ग रिपोर्ट पर पहली बार बोली बीजेपी 1 1000368528 5](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/08/1000368528-5.jpg)
इस मामले पर टीएमसी सांसद ने कहा, “यह एक तरह से सेबी का टकराव और कब्जा दोनों है. सेबी चेयरपर्सन अडानी ग्रुप में अपारदर्शी निवेशक हैं. गौतम आडानी के समधी सिरिल श्रॉफ कॉर्पोरेट गवर्नेंस कमेटी में हैं. इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि सेबी के पास सभी शिकायतें अनसुनी कर दी जाती हैं.”महुआ मोइत्रा ने सिरिल श्रॉफ के नाम पर टिक लगाते हुए कहा कि जब तक ये सेबी के चेयरपर्सन हैं तब तक हम अडानी पर जांच को लेकर सेबी पर भरोसा नहीं कर सकते. यह जानकारी सार्वजनिक होने के बाद सुप्रीम कोर्ट को अपने फैसले पर दोबारा विचार करना होगा।