लोकसभा में आज विपक्षी नेताओं ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन,कहा-अमित शाह ने किया है बीआर अंबेडकर का अपमान
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सांसदों ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने कल अपने भाषण में डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया।संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात हर जगह नफरत का सुपर मॉल बन गया है. हर दिन बुलडोजर चल रहे हैं. हम संविधान पर चर्चा चाहते थे लेकिन उन्होंने 50 साल पहले क्या हुआ, 75 साल पहले क्या हुआ, आपातकाल के दौरान क्या हुआ, इस पर बात की।वे (बीजेपी) वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती हैं लेकिन कल कई वक्ता थे और एक भाषण था.
किसी ने निर्मला सीतारमण, हरदीप सिंह पुरी, जेपी नड्डा, भूपेंद्र यादव और अमित शाह के लिए एक ही भाषण लिखा. सभी भाषण एक जैसे थे. ऐसा लगा जैसे मैं कोई फिल्म देख रहा हूं जिसमें निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और पटकथा लेखक एक हैं.’ उन्होंने कल ई-वोटिंग पर कहा, ‘उन्हें 272 वोट भी नहीं मिले, उन्हें कल 272 मिलने चाहिए थे. उन्हें वह भी नहीं मिले. उन्हें साधारण बहुमत नहीं मिला. बिल पेश करते समय उन्हें 2/3 बहुमत कैसे मिलेगा? जब उन्हें 272 वोट भी नहीं मिले तो 2/3 बहुमत मिलना असंभव है।